भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने ईओ से की वार्ता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने ईओ से की वार्ता

ईओ ने एसआर इंटरप्राइजेज का भुगतान करने का दिया आश्वासन

कार्मिकों के पटल परिवर्तन किए जाने की भी भाजपाईयों ने उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । एसआर इंटरप्राइजेज का भुगतान कराए जाने के साथ ही नगर पालिका परिषद में कार्मिकों का पटल परिवर्तन किए जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी से मुलाकात की। ईओ ने एसआर इंटरप्राइजेज का भुगतान शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया है। भारतीय जनता पार्टी के चंदियाना वार्ड के सभासद संजय श्रीवास्तव उर्फ संजय संजय लाला की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका परिषद पहुंचा। जहां ईओ रविन्द्र कुमार से मुलाकात कर उनसे वार्ता की। प्रतिनिधि मंडल ने एसआर इंटरप्राइेजज का भुगतान शीघ्र कराए जाने के साथ ही समूह ग के कार्मिकों का पटल

ईओ से वार्ता करता भाजपा का प्रतिनिधि मंडल।

परिवर्तन किए जाने का मुद्दा उठाया। पत्र देकर बताया कि समूह ग के कार्मिकों का प्रत्येक तीन वर्ष के उपरांत पटल परिवर्तन आवश्यक है परन्तु नगर पालिका परिषद में ईओ व अध्यक्ष के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा एसआर इंटरप्राइजेज का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। संचालिका राजेश्वरी देवी व उनके पुत्र अंकित मिश्रा को परेशान किया जा रहा है। इस पर ईओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही कार्मिकों का पटल परिवर्तन भी करवाया जाएगा। इस मौके पर सिविल लाइन वार्ड के सभासद विनय तिवारी, भाजपा महामंत्री पुष्पराज पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, नीरज सिंह, श्यामू, रितिक पाल, अतीश पासवान सहित तमाम सभासद भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages