सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जयपुरिया ने लहराया परचम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जयपुरिया ने लहराया परचम

पांच मुख्य विषयों में छात्रों ने अर्जित किए 100 में 100 अंक

विद्यालय प्रबंध तंत्र ने मेधावियों का मुंह मीठा कराकर की सराहना

फतेहपुर, मो. शमशाद । सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। परीक्षा में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया। प्रमुख पांच विषयों में छात्रों ने 100 में से 100 अंक हासिल किए। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने मेधावियों का मुंह मीठा कराकर सराहना की। जयपुरिया स्कूल के कक्षा 12 वीं में अभिचल सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 96 फीसदी अंक प्राप्त किए। वंशिका गुप्ता ने 95.8 प्रतिशत, मोहम्मद शमीम ने 95.4 प्रतिशत, आस्था सिंह ने 95 प्रतिशत और सजल ओमर ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्नेहा, हर्षवर्धन और आयशा आरिफ ने अंग्रेजी विषय तथा आस्था सिंह, हर्षमीत सिंह ने कंप्यूटर, सरस गुप्ता ने अकाउंटेंसी विषय में 100 अंक प्राप्त कर विषय के प्रति अपनी अभिरुचि का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कक्षा 10 वीं में स्तव्य गुप्ता ने 98

मेधावी छात्रों का मुंह मीठा कराते विद्यालय प्रबंध तंत्र के लोग। 

फीसदी अंक प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। अनुज त्रिवेदी ने 97.6 प्रतिशत, अंशिता सिंह ने 97 प्रतिशत, वंशिका सिंह ने 96.6 प्रतिशत, अग्रिका और अनामिका ने 96.2 प्रतिशत, धान्वी रस्तोगी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में जयपुरिया स्कूल की प्रतिष्ठा को और बढ़ाने का कार्य किया। अंशिता सिंह ने हिंदी, अभिनव बाजपेई ने कंप्यूटर में 100 में 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गायत्री प्रसाद मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज के परिणामों से स्पष्ट है कि हमारे छात्रों ने अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। स्कूल निदेशक रंजना सिंह ने कहा कि छात्रों की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। साथ ही साथ रंजना ने बताया कि जयपुरिया स्कूल हमेशा से ही शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहा है। हमारे छात्रों का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय की गुणवत्ता और समर्पण का प्रमाण है। विद्यालय की ओर से सभी छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी जाती है। हमें विश्वास है कि छात्र अपने भविष्य में भी उत्कृष्टता की इसी भावना को बनाए रखेंगे। इस अवसर पर सीजो वर्गीज़, उर्वशी पांडेय भी मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages