अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार

पुलिस ने लूट का खुलासा कर तीन मोबाइल समेत तमंचा-कारतूस किए बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। अंतर्जनपदीय तीन शातिर लुटेरों से असोथर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों के पास से तीन मोबाइल समेत तमंचा-कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। 12/13 मई की रात्रि एसओजी व असोथर थाना पुलिस की संयुक्त टीम सुसवन बुजुर्ग नहर पुलिया ग्राम बदरामऊ के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक आती दिखाई दी। जिसे रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार पीछे मोड़कर भागने लगे और फिसलकर गिर गए। स्वयं को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे हरिओम पुत्र दुर्गेश राजपूत निवासी ग्राम गंगईपार थाना ललौली के बाएं पैर में गोली

घायल लुटेरे को लेकर जाती पुलिस।

लगने से घायल हो गया। पुलिस ने हरिओम को हिरासत में लेकर उपचार के लिए सीएचसी असोथर भेजा। उधर लुटेरे विवेक पुत्र रमेश राजपूत निवासी गंगईपार थाना ललौली व आकाश बाबू पुत्र शेरा उर्फ सुशील कुमार राजपूत निवासी ग्राम बहबलपुर थाना हुसैनगंज को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों के पास से एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर, दो मोबाइल, लूटा हुआ एक मोबाइल, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 350 रूपए नगद बरामद किए। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। एसपी ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पंद्रह हजार रूपए के पुरस्कार से पुरूस्कृत किया। गिरफ्तारी करने वाली असोथर थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, विरेन्द्र कुमार, वीकेश कुमार के अलावा एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अनिल सिंह, कांस्टेबल अभिमन्यु पटेल, बृजेश पाल, राहुल कुमार, अमन सिंह शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages