उत्तर प्रदेश झाँसी के लेफ्टिनेंट कर्नल परमिंदर कौर सी ओ के नेतृत्व में 32 यू पी (बालिका) बटालियन एन सी सी झाँसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l इस रक्तदान शिविर का आयोजन देश में आने वाली संभावना एवं हालात को मध्य नजर रखते हुए किया गयाl शिविर का आयोजन 32 यू पी (बालिका) बटालियन मे चल रहे वार्षिक
प्रशिक्षण शिविर 182 के दौरान किया गया l इस शिविर में 32 यू पी (बालिका) बटालियन एन सी सी के पी आई, ऐ एन ओ, सी टी ओ एवं कैडेटों द्वारा रक्तदान किया गयाl


No comments:
Post a Comment