शांति देवी कॉलेज के छात्रों ने ओलंपियाड में लहराया परचम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

शांति देवी कॉलेज के छात्रों ने ओलंपियाड में लहराया परचम

डीएम-एसपी ने किया सम्मानित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 में शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी व पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के झंडे गाड़े। विद्यालय प्रांगण के सम्मान समारोह में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। एचटी मीडिया लिमिटेड ने आयोजित परीक्षा में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व उत्तराखंड के 5400 से अधिक विद्यालयों के 3.65 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। जिले में चयनित 36

बच्चों को सम्मानित करते डीएम व एसपी

छात्रों में से 18 प्रतिभागी शांति देवी इंटर कॉलेज से रहे। कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की प्राची त्रिपाठी, कक्षा 11 वाणिज्य के अम्बुज तिवारी, कक्षा 12 मानविकी के अनुज कुमार और पब्लिक स्कूल के गोविंद सिंह ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निहारिका देवी व प्राची त्रिपाठी को इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रबंधन ने मोबाइल उपहार में दिया। विद्यालय प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी व समस्त विद्यालय परिवार ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages