मजदूर दिवस पर शिक्षकों का धरना, मांगी पुरानी पेंशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

मजदूर दिवस पर शिक्षकों का धरना, मांगी पुरानी पेंशन

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देकर की नारेबाजी

बांदा, के एस दुबे । मजदूर दिवस पर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। नारेबाजी करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण न होने की वजह से उनमें आक्रोश व्याप्त है। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला धरना स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन लिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई कि 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाए। विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001, 2004, उर्दू बीटीसी 2005 सहित जिनका भर्ती विज्ञापन पहली अप्रैल 2005 से पूर्व हुआ था, को घोषणानुसार पुरानी पेंशन से संबंधित शासनादेश जारी किया जाए। एक दिसम्बर 2008 के बाद पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को 17140 तथा 18150 का लाभ प्रदान किया जाए। पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। ससमय चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। पारस्परिक स्थानांतरण, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाएं। मानव संपदा पोर्टल में संशोधन प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जाए तथा जिला बेसिक शिक्षा

सदर विधायक को ज्ञापन सौंपते शिक्षक।

अधिकारी को मानव संपदा पोर्टल में संशोधन का अधिकार दिया जाए। बच्चों के आधार अपडेशन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए तथा उनकी जन्मतिथि गलत होने पर उनका विवरण प्रधानाध्यापक से सत्यापित करा कर आधार में संशोधन का आदेश जारी किया जाए। सामूहिक बीमा 10 लाख किया जाए तथा संशोधित दिव्यांग वाहन भत्ता के लिए विभागीय निर्देश जारी किए जाएं। धरना स्थल पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों को वह मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करेंगे। संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा शिक्षक सरकार,विभाग के निर्देशों, कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का माध्यम है, ऐसे में सरकार को हमारी परेशानियों को बड़ी संजीदगी के साथ सुनकर उनका समाधान निकालना चाहिए। कुछ बड़े अधिकारी यह चाहते ही नहीं कि सरकार और शिक्षकों के बीच सकारात्मक वार्ता हो। इसलिए अपने नंबर बढ़ाने के लिए अनर्गल आदेश निकालते रहते हैं। मांगे पूरी न हुई तो बड़ा संघर्ष होगा। धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा कि हम शिक्षक हैं, हमारे संघर्ष से बच्चों का नुकसान न हो इसलिए शिक्षण कार्य पूर्ण करने के बाद अपने हक की लड़ाई भी लड़ रहे हैं। धरने को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव, जिला कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप, जिला संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित, पूनम यादव,रमेश चंद्र पटेल,सुधीर श्रीमाली, रजनी जैन,शिवकुमार पाण्डेय, शिवसागर साहू, श्रीधर गुप्त, राकेश सिंह, राजेश तिवारी निकहत रशीद आदि ने भी संबोधित किया। धरने में कश्मीर, पहलगाम में हुए कायरता पूर्ण हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। धरने में सभी ब्लॉक के अध्यक्ष, मंत्री सहित ब्लॉक कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी, संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी समस्त तहसील प्रभारी, सह प्रभारी,समस्त जनपदीय पदाधिकारी व भारी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक बड़ोखर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजना सिंह ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages