शहर के बाकरगंज चौराहे के समीप स्टॉल लगाकर किया वितरण
बांदा, के एस दुबे । गुरुवार को व्यापारियों के मसीहा पूर्व सांसद पंडित श्याम बिहारी मिश्र की जयंती पर व्यापारियों ने बाकरगंज चौराहे के समीप स्टॉल लगाया। तपती दोपहरी में राहगीरों को मीठा शर्बत का वितरण किया गया। व्यापारियों ने कहा कि उनके नेता ने व्यापारियों के हित में हमेशा काम किया। इस मौके पर युवा जिला उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रेम गुप्ता और उनके साथ युवा टीम के महामंत्री कमल गुप्ता (कोषाध्यक्ष), प्रमोद कुमार गुप्ता
![]() |
| राहगीरों को शर्बत वितरित करते व्यापारी। |
(संयुक्त महामंत्री), कृष्ण कुमार तिवारी, सुधीर तिवारी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), नागेंद्र तिवारी (वरिष्ठ मंत्री), श्याम सुन्दर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता (उपाध्यक्ष), दीपक गुप्ता अयोध्यावासी, बालमुकुंद गुप्ता (मंत्री), अंशुमान जड़िया, तनुज मसुरहा, हिमांशु गुप्ता ,सौरभ लछकार,महेश प्रसाद गुप्ता, संतोष सोनी (प्रदेश से सयुक्त महामंत्री) चारुचंद्र खरे, राधेश्याम मसुरहा, कमलेश कुमार गुप्ता, राकेश त्रिपाठी व अन्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment