संभागीय परिवहन विभाग और परिवहन निगम की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
11 वाहनों का किया गया चालान, चार वाहन नरैनी कोतवाली के सुपुर्द किए गए
बांदा, के एस दुबे । अनाधिकृत तौर पर वाहनों के संचालन पर रोक लगाए जाने के लिए संभागीय परिवहन विभाग जितनी कोशिश कर रहा है, उतनी ही तेजी से डग्गामार वाहन फर्राटा भर रहे हैं। गुरुवार को संभागीय परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी रामसुमेर और परिवहन निगम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से चेकिंग की। इस दौरान 11 वाहनों का चालान किया गया जबकि चार वाहनों को नरैनी कोतवाली में खड़ा कराया गया है। डग्गमारी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद संभागीय परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी और परिवहन निगम के अधिकारियों ने गुरुवार को जनपद के विभिन्न रूटों पर अनाधिकृत तौर पर संचालित हो रहे वाहनों को चेक किया। इनमें कई प्राइवेट बसें भी शामिल हैं। यात्री कर अधिकारी ने सभी कागजात
![]() |
| प्राइवेट बस की चेकिंग करने के बाद चालानी कार्रवाई करते पीटीओ रामसुमेर। |
चेक किए। ज्यादातर वाहन संचालकों के पास जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं हो सके। यात्री कर अधिकारी ने बताया कि लगातार हिदायत दिए जाने के बावजूद अनाधिकृत तौर पर वाहनों को संचालित किया जा रहा है। बिना बीमा और फिटनेस के भी वाहन सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। ऐसा किसी दशा में नहीं होने दिया जाएगा। पीटीओ ने बताया कि संयुक्त चेकिंग के दोरान चार वाहनों को सीज करते हुए नरैनी कोतवाली में खड़ा कराया गया है जबकि 11 वाहनों का चालान किया गया है। पीटीओ ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जजी चौराहे पर लगातार कई दिनों तक सीट बेल्ट न लगाए होने और हेलमेट लगाए बिना वाहन चलाने पर एक सैकड़ा से अधिक वाहनों का चालान किया गया है। संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार चेकिंग की जा रही है। यातायात पुलिस और परिवहन निगम के अधिकारियों का सहयोग भी लिया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment