पूर्व सैनिकों की समस्याओं का करें निस्तारण : एडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

पूर्व सैनिकों की समस्याओं का करें निस्तारण : एडीएम

जिला सैनिक बंधु की बैठक में आए 18 प्रार्थना पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक सहायता के अलावा सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों का निराकरण आदि पर चर्चा की गई। जिला सैनिक बन्धु की पूर्व बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रगति से कर्नल दिनेश कुमार शर्मा (अ.प्रा.) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एव पूर्व सैनिकों को अवगत कराया। आज की बैठक में 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा

जिला सैनिक बंधु की बैठक में भाग लेते एडीएम व अन्य।

त्वरित नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागो को आईजीआरएस के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के आदेश दिये। अंत में कर्नल दिनेश कुमार शर्मा ने बैठक का समापन किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी/खागा, अपर उप जिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, सेवायोजन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीडबलूडी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, एनसीसी के सूबेदार, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी, सैनिक बन्धु सदस्य, पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages