बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। सभ्ज्ञी सीओ व पुलिस अधिकारियों को जमीन संबंधी विवादों व अन्य मामलों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण करते हुए करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी सम्पत्ति पर अतिक्रमण, कब्जा करने वाले व क्षतिग्रस्त करने वाले तत्वों पर कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना दिवस में प्राप्त होने वाली समस्याओं का समय से निस्तारण करने व शिकायतों को अधिक समय तक लंबित नही रखने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध व ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा व मौजूद पुलिस अधिकारी। |
उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में रोड, बाजार से अतिक्रमण हटाये जाने छोटे दुकानदारों के लिए वेण्डिंग जोन बनाये जाने के निर्देश दिये। सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान की सुरक्षा के लिए घायलों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराते हुए प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए चिन्हित स्थानों, ब्लैक स्पाट पर आवश्यक संकेतक व अन्य सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। सड़क के किनारे अनावश्यक रूप से किसी प्रकार की सामग्री एकत्र न की जाए। उन्होेंने ग्रामों व कस्बों में आवश्यक सतत निगरानी रखने के भी निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि छोटे से छोटे विवाद सम्बन्धी मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस, समस्त उप जिलाधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment