जिला जज ने प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी
बांदा, के एस दुबे । आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार को जिला जज देवेंद्र सिंह ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन भ्ज्ञ्रमण के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी आमजन को हो जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया जा सके। इस दौरान कमलेश दुबे अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, मुकेश कुमार सिंह प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, संजीव कुमार सिंह-पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्रीमान चन्द्रपाल द्वितीय, प्रथम अपर जिला जज, डाॅ. विकास श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी.), छोटेलाल यादव,
![]() |
| प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाते जिला जज देवेंद्र सिंह। |
अपर जिला जज (डीएए) व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रदीप कुमार मिश्रा, अपर जिला जज (ईसीएक्ट), श्रीपाल सिंह अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रफुल्ल कुमार चौधरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दिव्यकान्त सिंह राठौर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे), वरुणा बशिष्ठ, एसीजेएम प्रथम, बिन्नी बालियान, सिविल जज (जूनियर डिवीजन), अर्पिता साहू, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन (द्वितीय), शिवशक्ति हर्षवर्धन, अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), रविशंकर, जिला अग्रणी प्रबन्धक, भारत भूषण-न्यायालय प्रबन्धक, कविता अग्रहरि वरिष्ठ सहायक, मूलचन्द्र कुशवाहा-चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, विकान्त सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, राशिद अहमद डीई. व नासिर अहमद के साथ पराविधिक स्वयं सेवक श्रीमती सुमन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment