कानपुर, प्रदीप शर्मा - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष यश:कायी बी एन सिंह की पुण्यतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद कानपुर नगर के कार्यालय सर्वोदय नगर कानपुर में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण हुआ तथा बी.एन.सिंह अमर रहे अमर रहे के नारे लगाने के साथ उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। परिषद के जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा एवं जिला मंत्री उदयराज सिंह ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर एकजुट होकर कर्मचारियों के हितों के संरक्षण के लिए संघर्ष के लिए
तत्पर रहने का आवाहन किया। मंडल महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जैसे बड़े वृक्ष को लगाने और उसे सीचने के साथ कर्मचारियों के लिए किया गया संघर्ष अनुकरणीय है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभात मिश्रा, उदयराज सिंह, रतिकांत पाल, संतोष तिवारी, बी एल गुलाबिया, मेवालाल कनौजिया, अनिल द्विवेदी, राजेंद्र कटियार, राजकुमार दिवाकर, पंकज पांडेय, जयशंकर तिवारी, स्वारथ राम, उमेश सिंह, पिंकी वर्मा, सावित्री देवी, निर्मला, कांति देवी, आशीष कुमार, सचिन मित्तल, राजेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment