सात दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स का हुआ समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

सात दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स का हुआ समापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में चल रहे सात दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स का समापन गुरुवार को हुआ। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बीती दो मई से गुरुवार तक चले इस सात दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स में डिस्ट्रिक कॉआर्डिनेटर मनीष वर्मा व आरक्षी धर्मेन्द्र प्रजापति ने कोर्स में नामित 12 पुलिस कर्मियों को सीसीटीएनएस के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसमें सीसीटीएनएस के सभी फार्मो की फीडिंग, ई-साक्ष्य

कोर्स समापन में सम्मानित करते अधिकारी

एप, ई-सम्मन पोर्टल के बारे में प्रशिति किया गया। साथ ही साइबर सेल टीम द्वारा साइबर क्राइम एवं आईजीआरएस टीम द्वारा आईजीआरएस के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस सात दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स में थाना मऊ में नियुक्त आरक्षी मनीष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी फहद अली ने कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages