बांस काटने को लेकर दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत, लाठीचार्ज में कई महिलाएं घायल, वीडियो वायरल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

बांस काटने को लेकर दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत, लाठीचार्ज में कई महिलाएं घायल, वीडियो वायरल

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कार्रवाई की मांग पर अड़े ग्रामीण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रैपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को बांस काटने को लेकर उपजा मामूली विवाद अचानक बेकाबू हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस झड़प में कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह महिलाओं को भी लाठियों का शिकार बनाया गया। आरोप है कि हमलावरों ने बिना किसी डर के महिलाओं को निशाना बनाते हुए

हमले से घायल महिला

बर्बरता की हदें पार कर दीं। पीड़ित ज्ञान चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। रैपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बीच पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages