शिक्षा से बदलाव की उड़ान- लोधी समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 12, 2025

शिक्षा से बदलाव की उड़ान- लोधी समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान

शिक्षा को बताया बदलाव की असली चाबी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कल्याण भारती इंटर कॉलेज कर्वी में एक प्रेरणादायक आयोजन में लक्ष्य टीम चित्रकूट ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण लोधी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, स्वामी ब्रह्मानंद और रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं को फूल-मालाएं पहनाकर, गोल्ड मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे सम्मानित छात्र

कार्यक्रम में शिक्षा व करियर गाइडेंस को केंद्र में रखते हुए लक्ष्य टीम के जिला अध्यक्ष शंकर दयाल राजपूत ने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का है और लोधी समाज के बच्चों को शिक्षा के जरिए समाज व देश को नई दिशा देनी होगी। कहा कि यदि किसी छात्र या छात्रा की आर्थिक स्थिति कमजोर है लेकिन पढ़ाई के प्रति समर्पित हैं, तो लक्ष्य टीम हरसंभव सहायता करेगी। उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने और लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा दी। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि लोधी समाज के बच्चे आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और ऐसे आयोजनों से उन्हें न सिर्फ प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कार्यक्रम में जागेश्वर राजपूत, सीबी सिंह राजपूत, शिव गणेश राजपूत, दिनेश राजपूत, सरवन राजपूत, हजारीलाल राजपूत, मीडिया प्रभारी हिमांशु राजपूत सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, समाज के प्रबुद्धजन और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages