गूंजा वीरों का जयघोष
शहीदों को सलाम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत-पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों व निर्दोष नागरिकों को शहीद स्मारक पार्क में सोमवार को श्रद्धांजलि देकर न सिर्फ सम्मान जताया, बल्कि एक सशक्त सियासी संदेश भी दिया। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल (एडवोकेट) ने अपने भावुक और दमदार भाषण में कहा कि भारत माता की सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को याद रखना सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि हर नागरिक का राष्ट्रधर्म है। उन्होंने तीखा सवाल उठाया कि क्या देशभक्ति अब सिर्फ नारों व आयोजनों तक सीमित रह गई है? क्या सत्ता में बैठे लोगों को शहीदों के परिवारों की सुध लेने की भी फुर्सत नहीं?
![]() |
| शहीदों को नमन करते कांग्रेसी |
उन्होंने कहा कि जब सत्ता मौन है, तब विपक्ष को आगे आकर देश के असली नायकों को याद दिलाना पड़ता है। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियों और भारत माता की जय के नारों से उनका समर्थन किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित तमाम कांग्रेसजनों ने संकल्प लिया कि जब तक सांस है, तब तक शहीदों की कुर्बानी को भुलाने नहीं देंगे और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और गगनभेदी नारों के साथ हुआ, जिसने यह साफ कर दिया कि वीरों की कुर्बानी को भुलाना अब मुमकिन नहीं होगा। इस मौके पर श्रीमती रंजना बराती लाल पांडे, सविता पाल, अवधेश करवरिया, धीरज सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, शिव गुलाम वर्मा, चुनवाद प्रसाद, विजय मणि त्रिपाठी, ओमप्रकाश गुप्ता, राज मिश्रा, अनूप पांडे, अनुज, सचिन सहित दर्जनों कांग्रेसजन मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment