विधायक अविनाश चंद्र दिवेदी ने दिखाया जनसेवक का जज्बा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 12, 2025

विधायक अविनाश चंद्र दिवेदी ने दिखाया जनसेवक का जज्बा

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर के विधायक आदरणीय अविनाश चंद्र दिवेदी ने एक बार फिर जनसेवा की मिसाल पेश की है। अस्वस्थता की हालत के बावजूद, मंगलवार को लौढिहा माफी मजरा बराछी के कुशल का पुरवा पहुँचे, जहाँ लखन प्रजापति के घर आग लगने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही, विधायक ने न

ग्रामीणों के साथ मौके पर विधायक

केवल मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार का हाल जाना, बल्कि तत्क्षण संबंधित अधिकारियों से बात कर राहत और सहायता की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई। उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता देखकर ग्रामीणों ने राहत की साँस
आग से क्षतिग्रस्त घर

ली। विधायक दिवेदी की यह तत्परता दर्शाती है कि जनप्रतिनिधि होने का अर्थ केवल पद या शक्ति नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर जनता के साथ खड़े रहना होता हैकृवह भी तब जब खुद स्वास्थ्य साथ न दे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages