तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
आर्म्स एक्ट में मामाला दर्ज
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में अपराध व अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश व थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में दारोगा शैलेन्द्र कुमार सिंह व उनकी टीम ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामराज पुत्र स्व. बृजभूषण (उम्र 38 वर्ष), निवासी कनकोटा थाना राजापुर के रूप में हुई
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
है। पुलिस टीम ने उसके पास से एक देशी तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना राजापुर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में दारोगा अनुराग सिंह, मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार और आरक्षी बुद्धसेन विक्रम भी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई को सराहते हुए टीम को बधाई दी और जनपद में इसी तरह सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया है।


No comments:
Post a Comment