तीर्थयात्रियों को लू से बचाव को लगा होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

तीर्थयात्रियों को लू से बचाव को लगा होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

419 को दी गई निःशुल्क औषधि

गर्मी से सुरक्षा को किया जागरूक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में मंगलवार को परिक्रमा मार्ग में बरहा हनुमान जी मंदिर व नांदी हनुमान जी मंदिर परिसर में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर निदेशक होम्योपैथी उत्तर प्रदेश एवं मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट के आदेशानुसार, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ दिलीप सिंह के निर्देश में लगाया गया। शिविर में तीर्थ पर आए 419 श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी और लू से बचाव के उपाय बताए गए और उन्हें

शिविर में मौजूद डाक्टर

निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियाँ वितरित की गईं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यात्रियों को दोपहर की तीव्र धूप से बचने, हल्के सूती वस्त्र पहनने, भरपूर पानी पीने और गर्मी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लेने जैसे सुझाव दिए। इस सेवा कार्य में डॉ मुकेश कुमार पांडेय, डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ करिश्मा कौशल श्रीवास्तव, डॉ प्रभू सिंह, डॉ सौम्या शुक्ला, फार्मासिस्ट अशोक कुमार तिवारी, बद्री प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages