हल्की बारिश से ही मौसम हुआ खुशगवार, ठंडी हवाओं के झोंकों से गर्मी से मिली निजात
बांदा, के एस दुबे । काफी इंतजार के बाद ही सही, इंद्रदेव मेहरबान हुए और आसमान से जमीन पर पानी की बूंदें गिरीं। लगभग 15 मिनट की बारिश होने के बाद मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया। ठंडी हवाओं के झोंकों से लोगों को गर्मी से निजात मिली। बारिश के बाद तापमापी पारे की सुई तीन डिग्री लुढ़ककर 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री लुढ़ककर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मई माह के पहले पखवारे में काफी इंतजार के बाद गुरुवार की रात को पानी बरसा। पानी की बूंदें जमीन पर गिरी तो तपती धरती से गर्म भाप निकली। 15 मिनट तक की बारिश से सड़कें पूरी तरह से गीली हो गईं। कई इलाकों में हल्का जलभराव भी हुआ। लेकिन लोगों को गर्मी से राहत मिली। ठंडी हवाओं के झोंकों ने लोगों को गर्मी से राहत दी। गुरुवार की रात को हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ है। शनिवार को दोपहर से आसमान पर
![]() |
| गुरुवार की शाम को बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी। |
बादल छाए होने की वजह से लोगों ने बारिश की संभावना जताई। अलबत्ता शाम को पांच बजे तक बारिश नहीं हुई। ठँडी हवाओं के झोंके जरूर रह-रहकर चलते रहे, इससे लोगों ने कयास लगाया कि कहीं न कहीं बारिश जरूर हो रही है। ठंडी हवाओं के झोंकों की वजह से तापमापी पारे की सुई तीन डिग्री लुढ़ककर 38 डिग्री सेल्सियस अधिकत पर जा टिकी। मौसम वैज्ञानिक ने तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। शनिवार की शाम को आसमान पर बादल छा जाने और तेज हवाओं के झोंके चलने की वजह से लोगों के टीन टप्पर उड़ गए। धूल भरी आंधी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग तो लगातार बारिश होने का दावा कर रहा है, लेकिन आसमान पर छाए बादल फिलहाल लोगों को मायूस कर रहे हैं।


No comments:
Post a Comment