मिरगहनी गांव में कन्या भोज के बाद आयोजित हुआ भंडारा
तिंदवारी, के एस दुबे । स्वामी वंसदास बाबा महाराज मंदिर मिरगहनी में दिव्य श्रीराम कथा का समापन होने के बाद शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में गांव समेत आसपास क्षेत्रों के हजारों लोगों ने पहुचंकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने श्रमदान करते हुए लोगों को भोजन भी परोसा। मिरगहनी गांव में मंदिर पर श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था। श्रीराम कथा समापन के बाद हवन पूजन के बाद कन्या भोजन कराया गया और विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ। इस भंडारे में गोखरही,परसौंड़ा, गजनी, भिडौरा ,महेदू सहित कई गाँव के भक्त
![]() |
| भंडारा शुरू होने के पहले सामूहिक भोज करतीं कन्याएं। |
सम्मिलित हुए । इस मौक़े पर सिद्ध पीठ कुरुसेज़ा धाम के सन्त श्रीश्री1008 श्री परमेश्वर दास जी महाराज पूर्व मन्त्री सांसद सपा नेता विश्वम्भर प्रसाद निषाद ,बुन्देलखण्ड जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष तिवारी ,राकेश यादव, विमल द्विवेदी ,अनिल यादव ,अभय प्रताप सिंह, सुशील त्रिवेदी ,बलराम सोनकर ,भोला निषाद, अलोक ,रमाकान्त, तोशू देवानंद द्विवेदी ,भोला निषाद ,मनोज अवस्थी, आकाश कान्हा ,राजेश द्विवेदी ,सन्दीप अवस्थी, जीतेन्द्र नन्द भारती आदि व्यवस्था में लगे रहे। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


No comments:
Post a Comment