नगर कोतवाली में थाना समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने शनिवार को नगर कोतवाली में आयोजित संपूर्ण थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश मातहत अधिकारियों को दिया। उन्होंने भूमि विवाद व पैमाइश समेत आपसी विभाग से संबंधित पुलिस के मामलों की सुनवाई करते हुए मौके पर पुलिस के साथ राजस्व अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में एक फरियादी द्वारा उसके मकान पर कब्जा किए जाने की
![]() |
| संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम, साथ में एसपी। |
शिकायत पर दोनों पक्षों को सुनते हुए आपसी समझौता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संपूर्ण थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने भी पुलिस अधिकारियों को थाना समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की समस्याएं अधिक समय तक लम्बित नहीं रहने पाए। थाना दिवस में कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह के अलावा तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment