जमीन के झगड़े में रॉड से हमला, एक ही परिवार के चार घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

जमीन के झगड़े में रॉड से हमला, एक ही परिवार के चार घायल

एफआईआर दर्ज

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । थाना भरतकूप के एक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब पड़ोसियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित के अलावा उनकी पत्नी, बेटा और बेटी भी घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाबूलाल शर्मा पुत्र स्व लक्ष्मी प्रसाद निवासी थाना भरतकूप ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार सुबह करीब 8ः30 बजे वह अपने घर पर बैठे थे। उनके घर के सामने अमलेन्दु उपाध्याय व विमलेन्दु उपाध्याय का मकान है। बाबूलाल के अनुसार, मकान के सामने जो जमीन खाली पड़ी है, उसमें उनका भी हिस्सा है। आरोप लगाया कि जब वह उस जमीन पर बातचीत के

हमले से घायल बाबूलाल

दौरान टीन हटाने की बात कर रहे थे, तभी विमलेन्दु और अमलेन्दु ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान विमलेन्दु ने बाबूलाल पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव को पहुँचे बाबूलाल के बेटे भगवानदास, पत्नी सुबदा देवी और पुत्री गीता देवी को भी चोटें आईं। बाबूलाल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए भरतकूप थाना पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना भरतकूप प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages