चित्रकूट विश्वविद्यालय में जलरंग कार्यशाला- कला व रंगों का अनूठा संगम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

चित्रकूट विश्वविद्यालय में जलरंग कार्यशाला- कला व रंगों का अनूठा संगम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के तत्वाधान में मंगलवार को तरंग-फ्लो ऑफ कलर्स नामक एक दिवसीय जलरंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह कार्यशाला कला के प्रति विद्यार्थियों के उत्साह और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यशाला का उद्घाटन कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. नंदलाल मिश्रा (डीन कला संकाय) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. प्रसन्न पाटकर ने की। कार्यशाला का निर्देशन सुप्रसिद्ध जलरंग

जलरंग कार्यशाला का अवलोकर करते वीसी

कलाकार साक्षी चौधरी ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को जलरंग तकनीक में दक्षता और रचनात्मक दृष्टिकोण से परिचित कराया। जिसमे विद्यार्थियों ने जलरंग के माध्यम से प्रकृति चित्रण, रंगों की पारदर्शिता, और परत दर परत काम करने की विधियों के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का समन्वय शोधार्थी मनु वर्मा द्वारा किया गया और संचालन शोधार्थी अनुज मिश्रा ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages