पुजारी व सेवादार का दूसरा हत्यारा मुठभेड़ में गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

पुजारी व सेवादार का दूसरा हत्यारा मुठभेड़ में गिरफ्तार

मृतक का मोबाइल व तमंचा-कारतूस भी बरामद 

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिलंदा के हाईवे किनारे स्थित मंदिर के पुजारी व सेवादार की हत्या में शामिल दूसरे अभियुक्त से इंटेलीजेंस विंग, एसओजी व थरियांव थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त घायल हो गया जिसे गिरफ्तार करके उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके पास से मृतक का मोबाइल व तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिलंदा गांव के बाहर हाईवे के समीप स्थित बालाजी मंदिर में भोर पहर पुजारी कृष्ण गोविंद तिवारी पुत्र स्व0 शिव कुमार तिवारी व गांव के ही सेवादार अवधेश प्रजापति पुत्र राम आसरे के ऊपर अज्ञात लोगों ने सोते समय सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में घटना के मुख्य आरोपी राजू पासवान को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें चन्द्रशेखर उर्फ लाला पुत्र राजू पासवान की संलिप्तता प्रकाश में आई। अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ लाला को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के केशवपुर मोड़

घायल हत्यारे को लेकर जाती पुलिस टीम। 

के निकट जनपदीय इंटेलीजेंस विंग, एसओजी सहित थरियांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करके गिरफ्तारी का प्रयास किया। जिस पर अभियुक्त ने बचाव में पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन सहित एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस भी बरामद किया। अभियुक्त को उपचार के लिए पीएचसी हसवा भेजा गया। एसपी ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होने बताया कि घटनास्थल का पुलिस महानिदेशक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज व उन्होने निरीक्षण किया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी किए जाने पर पुलिस टीम को पंद्रह हजार रूपए के पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अनिल सिंह, कांस्टेबल अभिमन्यु पटेल, बृजेश पाल, राहुल कुमार, अमन सिंह, इंटेलीजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी, कांस्टेबल रामकुमार, विकास कुमार, प्रमोद कुमार के अलावा थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक विनोद कुमार पटेल, राजेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल सर्वेश कुमार, मनोज कुमार व प्रवीण चौधरी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages