कानपुर, प्रदीप शर्मा - विस्तार इकाई, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र,फजलगंज, कानपुर में मंगलवार को पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सुगंध एवं सुरस निर्माण एवं इसके उपयोग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन के.एन. द्विवेदी पूर्व प्रधान निदेशक, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र एवं केंद्र प्रभारी डॉ.भक्ति विजय शुक्ला और प्रतिभागियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सभी का आपस मे परिचय एवं केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं किये जा रहे कार्यों की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई। के.एन.द्विवेदी ने सुगंधित तेल, सुगंध एवं सुरस के व्यापार की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्थिति के विषय में जानकारी दी। द्वितीय सत्र में के.एन.द्विवेदी ने सुगंधित तेल निकालने के विषय पर चर्चा की। वही कार्यक्रम के तृतीय सत्र में इस केंद्र
से प्रशिक्षित राम किशन राठौर एवं इनकी पुत्री दिया राठौर ने यहॉ के प्रशिक्षण के बाद जो सुगन्ध का व्यापार शुरू किया उसके अनुभव को प्रतिभागियों के बीच साझा किया तथा भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। केंद्र प्रभारी डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने तेल किस प्रकार सुंघा जाता है इसपर प्रकाश डाला।मैट्रीय गुप्ता ने सभी को सूंघने की शक्ति के वैज्ञानिकता के आधार में टेस्ट किये। कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रभारी डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में नोएडा से शोभित गोपाल अग्रवाल, ऋषि मालवीय, रमन वर्मा, प्रभाकर गुप्ता,भरत गुप्ता ,प्रवीण गुप्ता, रोशनी शर्मा, आशा सिंह और कुणाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment