रायबरेली रेलमार्ग का निर्माण कराए जाने की उठी मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 10, 2025

रायबरेली रेलमार्ग का निर्माण कराए जाने की उठी मांग

व्यापार मंडल ने रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । रायबरेली रेलमार्ग का निर्माण कराए जाने के साथ ही स्थानीय रेलवे स्टेशन में कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा। उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में पदाधिकारी स्टेशन परिसर पहुंचे। जहां स्टेशन अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि महर्षि भृगु तपोस्थली दोआबा की पवित्र भूमि उत्तर वाहिनी गंगा यमुना के मध्य अनेक ऐतिहासिक स्थलों में बावनी इमली ऐतिहासिक पौराणिक धरोहर पर्यटक स्थलों से जाना जाता हैं। जिसमें बांदा व रायबरेली रेलमार्ग आवंटित व निर्माणित नहीं है। वजह से प्रतिदिन इन स्थानों की यात्रा

स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

करने वाले दैनिक यात्री अपनी यात्रा हेतु निजी वाहन व परिवहन का सहारा लेते हैं। रेल यात्रा से वंचित हैं। व्यापार का दृष्टिकोण से भी नुकसान होता है। रेल मंत्री से मांग किया कि रायबरेली रेलमार्ग का निर्माण करवाया जाए। इसके अलावा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, तेजस, राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस, वन्दे भारत, अनन्या एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित जनरल डिब्बों की वृद्धि की जाए। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा, चंद्रप्रकाश, बब्लू गुप्ता, चंदन सिंह चौहान, विनोद साहू, माधवेंद्र प्रताप सिंह, नरेश गुप्ता, विक्रम सिंह, राहुल साहू, अभिषेक रायजादा, सेराज अहमद खान, प्रभाकर सिंह चौहान सहित अनेक रेलयात्री उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages