ग्रापए संस्थापक की पुण्यतिथि मनाने को लेकर किया मंथन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 18, 2025

ग्रापए संस्थापक की पुण्यतिथि मनाने को लेकर किया मंथन

मासिक बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारियां

फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की आगामी 27 मई को आयोजित होने वाली पुण्यतिथि को लेकर रविवार को नगर के मोहल्ला खंभापुर के सथरियांव रोड स्थित जिला इकाई कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार संस्थापक की पुण्यतिथि मनाने को लेकर विचार मंथन करके रूपरेखा तैयार की गई। संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर जी की पुण्यतिथि मनाने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव व संचालन वरिष्ठ महामंत्री जितेंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया। बैठक में आगामी 27 मई को बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि को मनाने को लेकर चर्चा

मासिक बैठक में भाग लेते ग्रापए के पदाधिकारी।

की गई। इसके अलावा शहर के नऊवाबाग से लेकर राधानगर तक यातायात की चरमराई हुई व्यवस्था को लेकर शीघ्र ही प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के हित में संगठन के पदाधिकारी द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा। प्रदेश आमसभा के सदस्य अमरजीत सिंह ने प्रस्ताव रखा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की पुण्यतिथि मंगलवार को प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित होनी है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के अतिरिक्त जनपद के पत्रकारों व साहित्यकारों को बाबू बालेश्वर लाल जी के सम्मान से सम्मानित करने की रूपरेखा से संबंधित विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से केके तिवारी संजय कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश, रोहित अग्रहरि, अनुराग पटेल, अजय प्रताप, महेश त्रिपाठी, विमल सिंह, प्रवेश सिंह, सत्यम सिंह, त्रिवेणी मिश्रा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages