रेडक्रास ने बाउंड्रीवाल से हटाए महापुरूषों के चित्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 18, 2025

रेडक्रास ने बाउंड्रीवाल से हटाए महापुरूषों के चित्र

उचित स्थानों पर ही महापुरूषों के चित्र बनवाए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । महापुरुषों के सम्मान में, रेडक्रास मैदान में इस भाव को हृदय में रखकर रविवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपने सहयोगियों के साथ महापुरुषों के सम्मान में उनके चित्रों को बाउंड्रीवाल से हटाने हेतु अभियान चलाया। डॉ अनुराग ने बताया कि नगर क्षेत्र के प्रमुख संस्थान की बाउंड्रीवाल नाली के ठीक ऊपर है। उसमें महापुरुषों के चित्र बनाए गए हैं। जिन पर कुछ कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा लघुशंका जैसा घृणित कार्य कर महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय व शर्मनाक है। जिन्हें हटाने हेतु डॉ अनुराग व उनके साथियों द्वारा उन चित्रों को पेंटकर छुपाया गया ताकि

नाली किनारे बाउण्ड्री में बने महापुरूषों के चित्रों को मिटाते रेडक्रास चेयरमैन।

महापुरुषों का अपमान न हो। साथ ही डॉ अनुराग ने प्रशासन से यह आग्रह किया कि महापुरुषों के चित्र उचित स्थानों पर ही लगाएं, नालियों इत्यादि के पास बिल्कुल भी न लगाएं ताकि देश के स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों का सम्मान बना रहे। इस अवसर पर संरक्षक महेंद्र शुक्ल, सलाहकार संजय श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य डॉ अरूणा श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, डॉ कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, केके सिंह, प्रवीण अवस्थी एडवोकेट, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अंगद सिंह चंदेल, चैतन्य कुमार, शहनूर आलम उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages