अवैध कब्जा करने वालों को वक्फ बिल से हो रही तकलीफ : अनस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 2, 2025

अवैध कब्जा करने वालों को वक्फ बिल से हो रही तकलीफ : अनस

बीजेपी अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश मंत्री

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के लाला बाजार स्थित अल्पसंख्यक मोर्चा रमीज खान के आवास के समीप आयोजित बीजेपी अल्पंसख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में वक्फ संशोधन बिल की भ्रांतियों को जहां दूर किया गया वहीं मुस्लिम समाज को इसके फायदे भी गिनाए गए। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने सुधार जनजागरण के माध्यम से मुस्लिम समुदाय को वक्फ कानून के बारे में बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने वक्फ बोर्ड की जमीनों में कब्जा कर रखा है उन्हीं को तकलीफ हो रही है जबकि बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है। बीजेपी सरकार में मुस्लिम डरा नहीं बल्कि खुलकर आजादी से जी रहा है। बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है, जो काम मुस्लिम आकाओं को करना चाहिए था वो प्रधानमंत्री मोदी ने

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री का स्वागत करते अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रमीज खान।

किया। कांग्रेस, सपा, बसपा सहित तमाम पार्टियां कभी हमारे हित में नहीं सोचती हैं। केवल टोपी लगाकर रोजा इफ्तारर पार्टी में आकर फ़ोटो खिंचवाते हैं। हमारे वोट को अपनी बपौती समझते हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील किया कि किसी के बहकावे में न आयें। इस कानून के लागू होने से वक्फ बोर्ड के पास लिखित डाटा होगा जो लोग अभी तक मुतवल्ली बनकर लांखों करोङो रूपए का गबन कर रहे थे उन्हें ही इस बिल से समस्या हो रही है। आम मुस्लिम समुदाय को पहले इसकी होने वाली इनकम से कोई फायदा नहीं होता था लेकिन वक्फ कानून आने से अब गरीब मुस्लिम के लिए स्कूल, हॉस्पिटल बनेंगे और रोजगार के नए साधन खुलेंगे। इस मौके पर तमाम भाजपाई व अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages