पुलिस व पीआरडी जवानों को दी होम्योपैथिक औषधि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

पुलिस व पीआरडी जवानों को दी होम्योपैथिक औषधि

भीषण गर्मी से बचाव के तरीके बता बांटी पानी की बोतल

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने कड़क धूप में अपनी सेवाएं दे रहे ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों को लू के प्रकोप से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि व पानी की बोतल प्रदान की।

कलेक्ट्रेट में पीआरडी जवानों को होम्योपैथिक औषधि व पानी की बोतल देते रेडक्रास चेयरमैन।

डॉ अनुराग ने अंदौली पुलिया, राधानगर, गाजीपुर टैम्पो बस स्टैंड देवीगंज, मिशन अस्पताल, वर्मा चौराहा, पटेल नगर, पत्थरकटा, बुलेट चौराहा, नई तहसील चौराहा, जोनिहा चौराहा, भार्गव नगर हनुमान मंदिर के पास, ज्वालागंज, बाकरगंज, सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट परिसर व विकास भवन में प्रथम व द्वितीय पाली में कार्यरत जवानों को लू के प्रभाव को कम करने में सहायक औषधि व पानी की बोतल प्रदान कर इस चिलचिलाती धूप में अनवरत सेवाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही डॉ अनुराग ने कहा कि इस कड़क धूप में भोजन भर पेट करके ही निकलें, पानी खूब पियें, तरल पदार्थों का इस्तेमाल अधिक करें। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages