पंजाब के पहलवान मौसम अली ने मुजफ्फर नगर के टाइगर को दी पटकनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

पंजाब के पहलवान मौसम अली ने मुजफ्फर नगर के टाइगर को दी पटकनी

मरौली के दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच, जीता इनाम

पूर्व सांसद धनंजय और पूर्व तिंदवारी विधायक दलजीत सिंह ने शुरू कराई कुश्तियां

बांदा, के एस दुबे । मरौली ग्राम क्षेत्र में विशाल दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें नामी-गिरामी पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। दंगल कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नीलेश ने बताया कि विराट कुश्ती दंगल में अंतर्राष्ट्रीय लाडी बाबा पंजाब, चीता पहलवान, जावेद गनी, मौसम अली, देवा थापा किरन देवी रेखा हिस्सा लिया और कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। पहली कुश्ती पंजाब के प्रसिद्ध पहलवान मौसम अली और मुजफ्फरनगर के टाइगर पहलवान के बीच लड़ी गई। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक संघर्षपूर्ण मुकाबला चला, जिसमें मौसम अली ने टाइगर को पटखनी देकर जीत हासिल की। दूसरे बड़े मुकाबले में हरिद्वार के बाबा लाड़ी ने रुड़की के फौजी

पहलवानों के हाथ मिलवाते अतिथि

पहलवान को कड़े मुकाबले में मात दी। दंगल में विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बांदा/मरौली: ग्राम मरौली में विश्व हिंदू महासंघ भारत, बांदा के जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नीलेश जी एवं श्री धीर सिंह सेंगर जी के तत्वावधान में आयोजित 'श्रीमद् भागवत सप्ताह, संत सम्मेलन, भंडारा एवं विशाल दंगल प्रतियोगिता' का उद्घाटन समारोह अभूतपूर्व उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम के संरक्षक श्री प्रवीण सिंह जी (संस्थापक, बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन) भी उपस्थित रहे, सभी के सहयोग ने इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप दिया। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह जी ने समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के संरक्षक प्रवीण सिंह जी ने बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक के रूप में क्षेत्र के युवाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन धर्म, संस्कृति और पारंपरिक खेलों का संगम है, जो बुंदेलखंड की माटी की पहचान है। श्री सिंह ने बल दिया कि बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, विशेषकर युवाओं को जोड़ने और उन्हें सही
दंगल में जोरआजमाइश करते पहलवान।

दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ भारत के नेतृत्व में बांदा में ऐसा ऐतिहासिक आयोजन करना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हमारी सनातन परंपरा और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। इस समारोह में विधान परिषद सदस्य हमीरपुर बांदा प्राधिकरण जीतेन्द्र सिंह सेंगर, पूर्व विधायक तिंदवारी दलजीत सिंह, पूर्व मंत्री बादशाह सिंह समेत अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इनमें दाऊ सिंह, सुधीर सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष मटौंध, स्वर्ण सिंह जी ब्लॉक प्रमुख महोखर, हिमांशु सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महोखर, रमेश यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा, चंद्रभान शुक्ल प्रधान, लवलेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बांदा, राम सिंह परिहार जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा, रामजोर सिंह, शांतिभूषण सिंह, दिलीप गुप्ता, धनंजय सिंह जसपुरा, यश गुरुदेव, संत शरण अवस्थी दादू भाई, दीपू सिंह, समेत समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। रेफरी कमलेश पहलवान ने शानदार निभाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages