बीबीडीयू में गोल्ड मेडल से नवाजी गई चित्रकूट की उभरती दंत विशेषज्ञ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 17, 2025

बीबीडीयू में गोल्ड मेडल से नवाजी गई चित्रकूट की उभरती दंत विशेषज्ञ

योगी की मौजूदगी में चमकी डॉ पूजा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । लखनऊ के बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह सोमवार को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब चित्रकूट की प्रतिभाशाली बेटी और सुप्रसिद्ध उद्योगपति रामबाबू गुप्ता की सुपुत्री डॉ पूजा गुप्ता को एमडीएस में टॉप करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित कई विशिष्टजन की मौजूदगी में हुए इस समारोह में डॉ पूजा मंच पर चमकती नजर आईं। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि दीक्षांत समारोह भारत की प्राचीन गुरुकुल परंपरा का आधुनिक रूप है और युवाओं की

स्वर्ण पदक के साथ समाजसेवी रामबाबू की बेटी पूजा गुप्ता

प्रतिभा ही नए भारत की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास, रोजगार और शैक्षणिक गुणवत्ता में क्रांतिकारी सुधार ला रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निजी विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। दंत चिकित्सा संकाय के मेधावी छात्रों को उपाधि और मेडल प्रदान करते हुए सीएम योगी ने विश्वास व्यक्त किया कि ये युवा विजनरी नेतृत्व के साथ देश और प्रदेश को नई उड़ान देंगे। समारोह के अंत में डॉ पूजा गुप्ता का गोल्ड मेडल पूरे चित्रकूट के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण साबित हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages