पीड़ित परिवार ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 15, 2025

पीड़ित परिवार ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

दबंगों पर मढ़ा आरोप, पिटाई से मां की गई जान

फतेहपुर, मो. शमशाद । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव के रहने वाले सीताराम पुत्र स्वर्गीय कल्लू अपने पारिवारीजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी मां गौरा पार्वती पत्नी स्वर्गीय कल्लू आठ अक्टूबर को ग्राम पहरवापुर में जगरूप के घर के सामने स्थित देवी के मंदिर के पास बिंदकी जाने के लिए ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी। तभी गांव के दबंग ने अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दिया जिससे उसकी मां के सिर व शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई। जानकारी मिलने पर वह अपनी मां को 108 नंबर

डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़ा पीड़ित परिवार।

एंबुलेंस से बिंदकी ले  गया। जहां से कानपुर व लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुनः कानपुर के हैलेट अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां 16 अक्टूबर को उनकी मृत्यु हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग रंजिशन उन्हें परेशान करते हैं और गांव में रहने नहीं दे रहे हैं। वह अपने परिवार को लेकर इधर-उधर भटक रहा है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस अवसर पर बड़कू, हरिशंकर, छोटू, गुड़िया, ललिता, राखी, राजू, अंजलि, पारुल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages