ग्राम पिपरी में भागवत कथा ज्ञाननाज्ञ के मंच पर मथुरा से आई कलाकार ने प्रस्तुत किया नृत्य
बांदा, के एस दुबे । ग्राम पिपरी में मंगलवार को भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सांस्कृतिक मंच में मथुरा से आई चरकुला नृत्यांगना शशि ने शानदार चरकुला नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी ग्रामीण दर्शकों का दिल जीत लिया। मथुरा से आए विष्णु पांडे की पार्टी जय रेवती जागरण पार्टी द्वारा राधा कृष्ण की सुंदर झांकियां, कृष्णा सुदामा चरित्र, काली मां नृत्य, शिव पार्वती नृत्य और फूलों की होली, से जनता के बीच खुशियों के रंग बिखेरे। प्रतिदिन दिन में दो बजे से छह बजे तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मंच से भागवत महापुराण का अमृतमई रसपान भागवत कथा व्यास लखनलाल दीक्षित द्वारा कराया जाता है। भागवत कथा की परीक्षित रश्मि कश्यप व ममता कश्यप जी हैं, व्यास जी की सुमधुर
![]() |
| भगवान राधा और कृष्ण स्वरूपों की आरती उतारते कथावाचक |
वाणी और शत्रुघ्न दीक्षित जी का मधुर संगीत मिलकर आनंद की वर्षा करते हैं। मुख्य अतिथि और मुख्य श्रोत के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, राकेश कुमार गुप्ता दद्दू व समस्त ग्रामवासी रहे। ग्राम पिपरी व अन्य आसपास के ग्रामीण जनता ने ध्यानपूर्वक देखा सुना सराहा। सर्व कल्याण सनातन सेवा समिति के प्रबंधक बृज बिहारी दीक्षित ने सभी का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम का संचालन आरसी योगा द्वारा किया गया। इस
![]() |
| आरसी योगा और मौजूद लोग |
दौरान अहिबरन सिंह, नवल सिंह कछवाह, जिलेदार सिंह, रामशरण प्रजापति, शिव प्रसाद प्रजापति, बउआ भैया, अमर सिंह, दुलीचंद यादव, बलवीर यादव, संजय यादव, मैयादीन, गयादीन, मुन्ना साहू, रामकेश साहू, जयराम साहू, केशव यादव, ज्ञान सिंह, साकेत सिंह, इंदल सिंह, पप्पू सिंह, बच्चा सिंह, छोटू सिंह, अभिमन्यु सिंह, बालवीर वर्मा राजू वर्मा विलास वर्मा आदि , समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment