चित्रकूट पर्यटन की बदहाली पर डीएम का प्रहार- कचरा, मलबा और लापरवाही उजागर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 15, 2025

चित्रकूट पर्यटन की बदहाली पर डीएम का प्रहार- कचरा, मलबा और लापरवाही उजागर

राही यात्री भवन में सफाई से लेकर नीलामी तक 

पर्यटन कार्यालय में गंदगी का अड्डा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने शनिवार को राही यात्री भवन और क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विभागीय लापरवाही की परतें एक-एक कर खोल दीं। निरीक्षण के दौरान जब डीएम पर्यटन कार्यालय पहुंचे, तो परिसर के आसपास पसरी गंदगी, जमा कचरा और बदहाल सफाई व्यवस्था देखकर उन्होंने तीखा असंतोष जताया। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर पालिका से तत्काल संपर्क कर कचरे का निस्तारण कराया जाए और पूरे ग्राउंड की गहन सफाई सुनिश्चित की जाए। कार्यालय से उन्होंने चित्रकूट के पर्यटक स्थलों की पुस्तक भी प्राप्त की और पर्यटन प्रचार को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम जब राही यात्री भवन पहुंचे, तो वहां भी अव्यवस्था का आलम कम नहीं था। पर्यटक बंगले में पड़े निष्प्रयोज्य सामान को देख

राही पर्यटक गृह में निरीक्षण करते डीएम 

वे भड़क उठे। उन्होंने प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस सामग्री की तत्काल नीलामी कराई जाए और परिसर को व्यवस्थित किया जाए। डीएम ने यात्रियों की सुविधा के लिए कमरों की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था शुरू करने का आदेश दिया, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को सहज और पारदर्शी सुविधा मिल सके। प्रभारी ने बताया कि यात्री भवन में 60 बेड क्षमता के कई श्रेणी के कमरे हैं- आठ बेड के तीन कमरे, छह बेड और चार बेड के अन्य कमरे भी उपलब्ध हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि परिसर में बच्चों के खेलने की सामग्री लगवाई जाए, ताकि यह स्थान परिवारों के लिए भी आकर्षक बन सके। पर्यटन विभाग को सख्त निर्देश दिया गया कि सीतापुर चौराहा स्थित फाउंटेन का फव्वारा तुरंत ठीक कराया जाए। डीएम के इस औचक निरीक्षण ने पर्यटन विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और साफ संदेश दे दिया है कि अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages