कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
बांदा, के एस दुबे । मत देय स्थलों के संभाजन के संबंध में जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में सांसद ,विधायक व समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों के साथ 1200 से अधिक मतदाता वाले मत देय स्थलों की संशोधित प्रस्ताव पर दावे/आपत्तियों/सुझाव पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थानों की संशोधित प्रस्तावों पर दावे एवं सुझाव आमंत्रित की। बैठक में उन्होंने बताया कि वर्तमान सभी मत देय स्थलों का संबंध ईआरओ द्वारा सत् प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया गया है। यदि कोई भवन जर्जर एवं क्षतिग्रस्त है तो उस मत
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। |
देय स्थल को इस केंद्र में उपलब्ध अच्छी दशा के भवन में परिवर्तित किए जाने एवं 1200 से अधिक मतदाता वाले मत देय स्थलों का चिन्हकन किया गया हैl किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र पर दो से अधिक दूरी पर स्थित नहीं है। बैठक में उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करते हुए प्रगाढ़ मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य को संपादित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार धर्मेंद्र एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी तथा सांसद एवं विधायक गणों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment