बीएलओ पूरी सक्रियता से भरा रहे मतदाता फार्म - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 18, 2025

बीएलओ पूरी सक्रियता से भरा रहे मतदाता फार्म

बाँदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा के दिशा निर्देशन पर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करते हुए प्रगाढ मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पूरी निष्ठा के साथ संपादित कर रहे हैं। इसी क्रम में बॉकर गंज क्षेत्र के बीएलओ जितेंद्र कुमार द्वारा घर-घर जाकर लोगों के एसआईआर के तहत मतदाता के फार्मों को भराने का काम पूरी तरह कर रहे हैं। बीएलओ जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को बाकरगंज क्षेत्र के अनेक मतदाताओं के घर जाकर

मतदाताओं के एसआईआर फार्म भराते बीएलओ।

प्रगाढ मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को संपादित करते हुए उनके फार्म भराए और यह प्रक्रिया लोगों के बीच मौजूद होकर पूरी की। बीएलओ जितेंद्र कुमार द्वारा जिस तन्मयता के साथ मतदाताओं के फार्म भराए जा रहे हैं उससे मतदाताओं ने संतोष व्यक्त किया है और बीएलओ के कार्य व सहयोग की सराहना की है। कहीं-कहीं पर कुछ बीएलओ द्वारा मतदाताओं के फार्म भराने में पूर्ण रूपेण सहयोग न करने की बात मतदाताओं द्वारा सामने आई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages