शत प्रतिशत बच्चों का कराया जाए निपुण असेसमेंट : सीडीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 18, 2025

शत प्रतिशत बच्चों का कराया जाए निपुण असेसमेंट : सीडीओ

विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए

फतेहपुर, मो. शमशाद । बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प व अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि परिषदीय विद्यालयों में जिन पैरामीटरों का कार्य शेष है उसको जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि जो परिषदीय विद्यालय जर्जर घोषित हो गए को नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूरी करे। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर आख्या

बैठक में भाग लेते सीडीओ पवन कुमार मीना व अन्य।

बनाए। निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को निपुण बनाए इसके लिए प्रत्येक माह सभी बच्चों का निपुण शत प्रतिशत असेसमेंट अवश्य करे। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास किया जाये इसके लिए विद्यालयवार संवेदनशीलता के साथ कॉलिंग रजिस्टर बनाया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी परिषदीय विद्यालयों में कितने प्रतिशत अभी तक सिलेबस पूरा हुआ है उसकी रिपोर्ट से अवगत कराए। साथ ही विद्यालय के क्लास रुम, प्रधानाध्यापक रूम, पठन-पाठन का शेड्यूल चस्पा करे व रोस्टर के अनुसार पठनदृपाठन का कार्य कराया जाये। इसे निरीक्षण में अवश्य चेक किया जाय। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी परिषदीय विद्यालयों में खेल कूद मद में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत खेलकूद सामग्री क्रय करते हुए बच्चों को खेल के प्रति भी प्रोत्साहित किया जाय और इसकी निगरानी निरन्तर की जाय। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages