महिला सुरक्षा को नई दिशा: अनूपपुर में सफल कार्यक्रम का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 15, 2025

महिला सुरक्षा को नई दिशा: अनूपपुर में सफल कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनूपपुर क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता के उद्देश्य से शनिवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभाग की प्रभारी डॉ. विनीता सिंह के मार्गदर्शन तथा डॉ. संघमित्रा महापात्र, डॉ. जया वर्मा और डॉ. ऐश्वर्या सिंह के निर्देशन में पीएच.डी. शोधार्थी रागिनी, रानी, संगीता और एम.एससी. की छात्राएँ पलक, अंजलि व प्रज्ञा ने मिलकर कार्यक्रमों का संचालन किया। विद्यार्थियों ने ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी  दी जिससे उन्हें सुरक्षा सेवाओं तक आसानी से पहुँचने में सहायता मिल सके। साथ ही महिला सुरक्षा, अधिकारों और जागरूकता पर आधारित संवाद, प्रश्नोत्तरी और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक


और सजग बनाना था।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अनूपपुर के आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण किया, जहाँ बच्चों ने उत्साहपूर्वक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। छात्राओं ने बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा चॉकलेट और टॉफियाँ वितरित कीं। इसके बाद विद्यार्थियों ने दिलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया, जहाँ डॉ. निमिषा अवस्थी ने प्राकृतिक खेती, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, हनी बी यूनिट, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस तकनीक और किचन गार्डेनिंग की जानकारी दी। यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय, विशेषकर महिलाओं व बच्चों, में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages