जन शिकायतों का त्वरित व गुणवत्ता के साथ करें निस्तारण : जे. रीभा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 15, 2025

जन शिकायतों का त्वरित व गुणवत्ता के साथ करें निस्तारण : जे. रीभा

संपूर्ण समाधान दिवस में पांच शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

बांदा, के एस दुबे । शिकायती पत्रों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय के साथ करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए, ताकि शिकायत कर्ता को अपनी शिकायत के निस्तारण के लिए बार-बार न आना पड़े। जिलाधिकारी जे. रीभा ने शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए। समाधान दिवस में बिसंडा कस्बे के निवासियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कस्बे के सरकारी बीज भंडार में दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है, जिस कारण किसानों को बीज भंडार आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों द्वारा किसानों को बीज रखने के लिए गाड़ी खड़ी करने से मना किया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि

फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम व एसपी।

अधिकारी को बुलाकर मौके में जाकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। अतर्रा ग्रामीण के फौजदार का पुरवा निवासी सुनील की पत्नी रेखा ने एएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपनी जेठानी और देवरानी के साथ घर पर रहती है। पड़ोसी रामू और बहादुरलाल शराब के नशे में गाली गलौज करते हैं। विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट की। एएसपी शिवराज ने कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह को बुलाकर शीघ्र की आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही के निर्देश दिए। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने आधा सैकड़ा किसानों के साथ जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अतर्रा मंडी में किसानों की लिए बहुत कम संख्या में सरकारी धान खरीद केंद्र खोले गए हैं, इससे किसानों को धान बेचने के लिए बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने किसानों की जरूरत के हिसाब से खरीद केंद्र खोलने का आश्वासन दिया है। समाधान दिवस में कुल 143 प्रार्थना पत्रो में राजस्व विभाग के 97, पुलिस विभाग के 18, विकास विभाग के 9 व अन्य के 19 मामले रहे, जिसमे 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए अग्रसारित किया गया। समाधान दिवस में एसडीएम राहुल द्विवेदी, सीओ प्रवीण यादव, तहसीलदार राजीव यादव समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages