बांदा, के एस दुबे । जिला युवा उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा माहेश्वरी देवी चौराहे पर आयोजित शोकसभा में पिछली 10 नम्बर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से कामना की। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने बताया की दिल्ली में हुए बम धमाके और दिवंगत व घायल हुए लोगों के प्रति पूरी संवेदना है, साथ ही पूरा देश इस घटना से दुःखी है। उन्होंने कहा कि सरकार पर पूर्ण विश्वास है कि देश के अंदर जो आतंकवादी है उनका पूर्ण
![]() |
| श्रद्धांजलि देते हुए व्यापारी |
रूप से सफाया होगा और धमाका करने वाले आतंकी को कड़ी सजा देगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेम गुप्ता के अलावा, महामंत्री कमल गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता रिंकू, जिला सयुंक्त महामंत्री सुधीर तिवारी, राकेश सिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष राजू तिवारी, पंकज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश सोनी, धर्मेंद्र नामदेव, संतोष सोनी, वरिष्ठ मंत्री वीरेंद्र गुप्ता, मंत्री बीनू गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, तनुज मसूराहा, सौरभ लक्षकार, महेश प्रजापति, महेश धुरिया, महेश प्रसाद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, प्रेम मौर्या समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment