हर रविवार को स्वास्थ्य की चौपाल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत रविवार को जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला जिले के 28 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ, जहां एक ही मंच पर वंचित और सामान्य वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। मेले के दौरान कुल 865 लाभार्थियों का परीक्षण और उपचार किया गया, जिनमें 442 पुरुष, 338 महिलाएं और 85 बच्चे शामिल रहे। 39 चिकित्सकों और 89 पैरामेडिकल कर्मियों ने मेले में अपनी सेवाएं दीं। मरीजों में
![]() |
| स्वास्थ्य की चौपाल में जांच करते डॉक्टर |
आंख, बुखार, त्वचा, सांस, मधुमेह, गैस्ट्रो और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के मामलों की पहचान हुई। इसके साथ ही मलेरिया, डेंगू जांच, एएनसी परीक्षण और आठ आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। विभिन्न रोगों और स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए स्टॉल लगाए गए। जनमानस से अपील की गई कि प्रत्येक रविवार आयोजित होने वाले इस मेले का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment