उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 24, 2025

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन


कानपुर, प्रदीप शर्मा  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(पाण्डेय गुट) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक,कानपुर मण्डल,कानपुर नगर से मुलाकात कर सीबीएसई आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जिलाधिकारी द्वारा घोषित किए जाने वाले शीतकालीन
अवकाश के दौरान शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति के लिए बाध्यता पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों का कहना है कि कानपुर मण्डल के अंतर्गत अनेक सीबीएसई आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जिलाधिकारी द्वारा शीतकालीन अवकाश घोषित किये जाने की स्थिति में भी कुछ विद्यालयों में शिक्षकों को विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए मौखिक लिखित रूप से बाध्य किया जाता है । यह जानकारी जिलामहामंत्री राहुल मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से अभिनंदन भदौरिया, आर.सी.पाण्डेय, अवधेश कटियार, राकेश भारद्वाज, शैलेन्द्र अवस्थी, पुनीत टिंगल सहित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(पाण्डेय गुट) के पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages