संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय ने नवम्बर माह में आयोजित किया कार्यक्रम
कानूनी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र
बांदा, के एस दुबे । संत कृपाल सिंह इंस्टिट्यूट आफ ला की लीगल ऐड प्रकोष्ठ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से बीते नवम्बर माह में विधिक जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 10 से अधिक विद्यालयाें में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विधिक संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इसके अलावा कानूनी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयाेजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संत कृपाल सिंह इंस्टिट्यूट आफ ला के सचिव यश शिवहरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों में भी विधिक साक्षरता का विकास एवं उनके कानूनी
![]() |
| प्रमाण पत्र देते हुए अतिथि |
अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरुक बनाना रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सेंट मेरीज स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, विद्यावती इंटर काॅलेज, फात्मा गर्ल्स इंटर काॅलेज, रोहन सिंह इंटर कॉलेज सहित कई अन्य विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियाें को भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, किशोर न्याय अधिनियम, पाक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण आदि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान कानूनी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की, जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में सचिव श्री शिवहरे ने कहा कि इंस्टिट्यूट आफ ला का यह सतत प्रयास रहा है कि विद्यार्थी अपने अधिकारों और कर्तव्याें के प्रति सजग बने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सके।

No comments:
Post a Comment