स्पोर्ट्स स्टेडियम में अटल जयंती पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 25, 2025

स्पोर्ट्स स्टेडियम में अटल जयंती पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के शांतीनगर स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः दस बजे से बालक बालिकाओं की रैली निकाली गई। जिसमें पचास बालक एवं तीस बालिकाओं ने सहभागिता की। प्रतिभागियों ने पोस्टर एवं बैनर लेकर विभिन्न नारों के साथ रैली निकाली। रैली को क्रीड़ा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो स्पोट्र्स स्टेडियम गेट से प्रारम्भ होकर ज्वालागंज चैराहा होते हुए पुनः स्पोट्र्स स्टेडियम में समाप्त हुई। 

 स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी।

रैली के उपरान्त हैंडबाल बालिका वर्ग (ओपन) की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्पोट्र्स स्टेडियम की टीम ने 21 गोल व आरएस एक्सल विद्यालय की टीम ने 13 गोल किए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शयानेन्द्र विभाग कार्यवाह का भारती द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त आयुष द्विवेदी, राष्ट्रीय खिलाड़ी (हॉकी) शुभम गुप्ता, वरिष्ठ खिलाड़ी हेंडवाल सचिव, अभिषेक शर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी सभी का बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में एथलेटिक्स कोच आरिफ खान, खेलो इंडिया, एथलेटिक्स कोच जितेन्द्र यादव, हेडवाल कोच मोहित यादव, क्रिकेट कोच पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, कार्यालय स्टाफ मनीष कुमार एवं कार्यालय सहायक अरुण शर्मा का विशेष योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages