लोक स्मृतियों में आज भी अमर हैं महाराजा की स्मृतियां
फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खंड के जलाला गांव में महान राजा बिजली पासी की जन्म जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर महाराजा बिजली पासी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया गया। गुरुवार को पासी समुदाय ने जलाला गांव में विशेष आयोजन कर अपने महापुरुषों और वीर वीरांगनाओं को याद किया। महाराजा बिजली के बारे में बोलते हुए मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि वह ऐसे समय में पैदा हुए थे, जब समाज में जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव आम बात थी लेकिन महाराजा बिजली पासी ने अपने जीवन को समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए समर्पित कर दिया था। आज सरकार ऐसे महापुरुषों को याद कर रही है और उनके स्मृति स्थल एवं धरोहरों को सहेज रही है। विपक्ष भ्रम फैलाता है कि आरक्षण खत्म किया जा
![]() |
| महाराजा बिजली पासी के जन्मदिन पर केक काटते विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल। |
रहा है जबकि सच्चा सम्मान भाजपा सरकार ही दे रही है। देश और सरकार संविधान के अनुसार ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी ने अपने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय की व्यवस्था को मजबूत किया। युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि इतिहास के पन्नों में भले ही कई नायकों को भुला दिया गया हो लेकिन लोक स्मृतियों में उनका शौर्य आज भी अमर है। जिनमें महाराजा बिजली पासी भी शामिल है। जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह भदौरिया ने कहा कि अपने महापुरुषों को याद करना उनका सच्चा सम्मान है। फिर केक काटकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर आयोजक युवराज पासी, अंकुश पासवान, रामबाबू पासवान, श्रीराम पासवान, संदीप, नीलू, योगेन्द्र पासवान, करन पासवान, हिमांशु, श्रीसिंह पासवान, रोहित पासी, विजय पासवान, विकास पासवान आदि रहे।


No comments:
Post a Comment