जल शक्ति मंत्री समेत विधायक ने प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी की 101 वीं जयंती समारोह के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन अयाह शाह विधानसभा के ग्राम मुत्तौर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने उपस्थित होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
![]() |
| जल शक्ति मंत्री समेत विधायक का माला पहनाकर स्वागत करते पार्टीजन। |
कार्यक्रम की अध्यक्षता चितानंद शुक्ला एवं कार्यक्रम सयोंजक सुधीर मिश्रा उपस्थित रहे। साथ ही जन्म दिवस के अवसर पर मंत्री एवं विधायक ने सर्दी के मौसम को देखते हुए क्षेत्रीय जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। उपस्थित लोगो ने आभार प्रकट करते हुए अटल जी अमर रहे के नारे लगाए। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक अनुराग मिश्रा, संजय सिंह हाडा मण्डल अध्यक्ष बहुआ, विनोद पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष गाजीपुर, अरिमर्दन सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष बहुआ, अनिल शुक्ला, प्रकाश गुप्ता, दिनेश तिवारी खलीफा, राजा सिंह, मनोज निषाद, नीरज निषाद, गोरे प्रजापति सहित कार्यकर्ता साथी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment