अटल जन्म शताब्दी समारोह सहित सभी अभियानों में करें सहभागिता : अन्नू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 22, 2025

अटल जन्म शताब्दी समारोह सहित सभी अभियानों में करें सहभागिता : अन्नू

भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक कार्यशाला का हुआ आयोजन

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठनात्मक कार्यशाला जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। जिसमें पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की वृहद तैयारी की चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने जिम्मेदारियों को बांटा। जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष पर अटल स्मृति वर्ष मनाया जायेगा। श्रद्धेय अटल एक दूरदर्शी राजनेता थे। जिन्होंने भारत को 21 वीं सदी में अग्रसर किया। उनके सुशासन की विरासत में पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध विजय के साथ ही गांव गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क

संगठनात्मक कार्यशाला में भाग लेते जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव व अन्य।

योजना का प्रारंभ किया गया। उनकी विरासत को सम्मान देने व आम नागरिकों को प्रेरित करने के लिए संवाद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवनमूल्यों व उपलब्धियों को रखना है वहीं वीर बाल दिवस जिसे भारत सरकार द्वारा 26 दिसम्बर को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया है। उसे भी विभिन्न सामाजिक आयामों के रूप में मनाना है। जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा 24 दिसम्बर को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अटल जी की स्मृति में सभी प्रतिमाओं की साफ-सफाई व सांयकाल अटल जी की प्रतिमाओं और जिला कार्यालय में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य विधानसभा स्तर पर अटल स्मृति सम्मेलनों को आयोजित जाना है। वीरबाल दिवस पर दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों साहबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की शहादत पर लघु वीडियो फिल्म व विद्यालयों महाविद्यालयों में उनके जीवन चरित्र विषय पर संगोष्ठियां आयोजित होंगी। इस मौके पर पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, उदय लोधी, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी, बैजनाथवर्मा, पुष्पा पासवान, सुशीला मौर्य, कुलदीप भदौरिया, विजय प्रताप सिंह, मधुराज विश्वकर्मा, अभिजीत भारती, अमित शिवहरे, ज्योतिप्रवीण, अभिषेक शुक्ला, कमलेश योगी, स्वरूप राज सिंह जूली, विजय लक्ष्मी, पंकज त्रिवेदी, प्रदीप गर्ग भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages