मनरेगा के निरस्तीकरण को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 22, 2025

मनरेगा के निरस्तीकरण को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

गांधी दर्शन के आगे विश्व नतमस्तक : महेश द्विवेदी

फतेहपुर, मो. शमशाद । भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदल कर जी राम जी करने एवं योजना के अंतर्गत मजदूरों के भुगतान का चालीस प्रतिशत राज्य सरकार के ऊपर थोपने को लेकर सोमवार को जिला एवं शहर के कांग्रेसियों ने कचेहरी पहुंच कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य हर हांथ को काम एवं काम के बदले दाम देना था जिससे ग्रामीण मजदूरों को काम की गारंटी हो व उनके जीवन यापन में सुधार आए जिसे अब खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरा विश्व गांधी जी के विचारों का सम्मान करते हुए गांधी

गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन करते कांग्रेसी। 

दर्शन के आगे नतमस्तक है परंतु दुःख है कि उनके ही देश में अपने थोड़े से राजनैतिक लाभ के लिए स्वार्थी भाजपा उनका अनादर कर रही है एवं उनके हत्यारे गोडसे का महिमा मंडन कर रही है जो अत्यंत घृणित है। वरिष्ठ नेता शेख एजाज अहमद ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सत्ता का मद सत्ता का सर्वनाश कर देती है जो भविष्य में जनता देखेगी वहीं वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह एडवोकेट ने भी भाजपा की ओछी राजनीति की आलोचना की। प्रदर्शन में महिला नेता संतोष कुमारी शुक्ला, श्रवण कुमार गौड़, देवी प्रकाश दुबे, सईद चच्चा, ओम प्रकाश कोरी, मणि प्रकाश दुबे, राम नरेश महराज, आशीष गौड़, आनंद गौतम, पप्पी राजपूत, शकीला बानो, पूनम द्विवेदी, सैयद सहाब अली, अमरनाथ कैथल, चौधरी मोइन राइन, चंद्र प्रकाश लोधी, बशीर अहमद, सुधीश पांडेय, आरिफ खान, पुष्पराज मिश्र, हिमांशु दीक्षित, अभय शुक्ला, नवनीत तिवारी, नौशाद अहमद, अमर यादव, नवनीत तिवारी, राजीव श्रीवास्तव, अजय बच्चा, चंद्रेश कुमार, कल्लू कोरी, आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages